संदेश

2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भीम गोडा - राजस्थान में मिली जानकारी

चित्र
राजस्थान के पाली जिले के बाली तहसील के पास बीजापुर  गाव के पास हर हर गंगे और हिंगलाज माता का मंदिर है वहा पे जाने से पहले भीम गोडा नामक जगह आती हैं- महाभारत काल में पांडवों के अज्ञातवास को दोहराते हैं। उसमें से एक है पहाड़ियों में स्थित भीमगोड़ा-अभयधाम तीर्थ स्थल। कहा जाता है कि पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान कुछ समय यहां पर व्यतीत किया था। किवदंती है कि यहां पर दस हजार हाथियों का बल रखने वाले महाबलि भीम ने पानी की खोज में पर्वत में घुटने की ठोकर मारी, तभी पर्वत में से जलधारा बहने लगी।  तभी हजाराें सालों से उसी जगह पर अनवरत अमृत रूपी मीठा पानी बह रहा है। चाहे कैसा भी अकाल पड़ जाए, यहां पर पानी की कमी महसूस नहीं होती है। पहाड़ी इलाके में पानी बहकर कुंड में जमा होता  है। वैसे धर्मनगरी नाम से प्रसिद्ध हरिद्वार में भी भीमगोडा कुंड बना हुआ है वहां पर भी महाबलि भीम ने गोडा(घुटना) के प्रहार से जलधारा उत्पन्न की थी।